Lucknow to Prayagraj Distance
Lucknow to Prayagraj Distance :- उत्तर प्रदेश की चहल-पहल भरी राजधानी लखनऊ और ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का शहर प्रयागराज जिसे पहले इलहाबाद के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसका नाम बदलकर प्रयागराज हो गया है। लखनऊ और प्रयागराज के बीच की दूरी को तय करने के बारे में सोच रहें है, तो आप विल्कुल सहीं पोस्ट पर आए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कैसे आप लखनऊ से प्रयागराज तक यात्रा कर सकते है, और कौन कौन से साधनों की सहायता से यात्रा तय कर सकते है।
Lucknow to Prayagraj Distance
लखनऊ से प्रयागराज की दूरी राष्ट्रीय सड़क मार्ग से लगभग 203 किलोमीटर की दूरी है, इस दूरी को तय करने में यातायात के सड़क मार्ग की ट्रैफिक को देखते हुए और यदि लगातार ड्राइविंग करते हैं, तो लगभग 05 और 08 मिनट का समय लग सकता है। यह समय भिन्न हो सकती है, मौसम औऱ यातायता के सुविधा के आधार पर। अगर आप रुकते हुए यात्रा करते हैं तो समय और भी लग सकता है ।
Road Map Between Lucknow to Prayagraj Distance
Lucknow to Prayagraj Distance By Road
लखनऊ से प्रयागराज तक सड़क मार्ग से यात्रा करने का अपने फायदे है। इसके साथ ही साथ अपना आकर्षण भी है। जब तीर्थयात्री यात्रा करने के लिए सड़क मार्ग से करने का फैसला करते है, तो अपने सुविधा अनुसार अपनी यात्रा योजना बनाने की जिम्मेदारी आप पर आ जाती है। रास्ते में दिलचस्प जगहों की खोज करने और स्थानीय संस्कृति को सही मायने में जानने की सुविधा प्राप्त होती है। वहीं ट्रेन या फ्लाइट की योजना बनाते है, तो ये सुविधाएँ खत्म हो जाती है।
लखनऊ और प्रयागराज की दूरी को सड़क मार्ग से करने के लिए दो साधन है। जिससे आप आसानी से यात्रा कर सकते है।
- बस के माध्यम से
- कार के माध्यम से
Lucknow to Prayagraj Distance By Bus
लखनऊ से प्रयागराज तक की यात्रा आप बस के माध्यम से भी कर सकते है। इन दोनों शहरों के बीच बस की सुविधा उपलब्ध है। जिसके माध्यम से आप आसानी से यात्रा कर सकते है। लखनऊ और प्रयागराज के बीच सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के बसों की सुविधा उपलब्ध है। सरकारी बसों का किराया कम होता है वहीं प्राइवेट बसों का किराया अधिक होता है। सरकारी बसों में आपको ऐसी और नॉन ऐसी जैसी सुविधा उपलब्ध है।
वहीं प्राइवेट बसों में भी ऐसी, नॉन ऐसी, स्लीपर, सीटर , ऐसी डिलक्स और नॉन ऐसी डिलक्स जैसी सुविधा भी उपलब्ध है। जिसे आप आसानी से यात्रा कर सकते है। सरकारी बसों का किराया लगभग 400 से 500 रुपये तक होती है। वहीं प्राइवेट बसोंं का किराया लगभग 500 से 600 रुपये तक होती है। आप अपने बजट के अनुसार बस का चयन कर सकते है।
Related Post :-
Lucknow to Prayagraj Distance By Car Or Taxi
लखनऊ से प्रयागराज तक की यात्रा करने के लिए आप अपने निजी कार से भी कर सकते है। इसके अलावा आप कैब और टैक्सी बुकिंग के माध्यम से भी कर सकते है। अगर आप अपने निजी कार से यात्रा करते है तो इसके लिए दो रुट है
लखनऊ से प्रयागराज वाया लखनऊ रोड/ रायबरेली से इस मार्ग से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी की यात्रा करना पड़ता है। जिसमें लगभग 4 घंटे और 30 मिनट का समय लग सकता है ।
लखनऊ से प्रयागराज वाया पूर्वांचल एक्सपी और एनएच 330 के माध्यम से जिसकी दूरी लगभग 264 किलोमीटर दूरी है। इस दूरी को तय करने मे लगभग 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है।
Lucknow to Prayagraj Distance By Train
लखनऊ से प्रयागराज तक यात्रा आप ट्रेन के माध्यम से भी कर सकते है। ट्रेन से यात्रा करना एक सुविधाजनक और आरामदायक साधनों में एक माना जाता है, और यह लोकप्रिय साधन भी है। लखनऊ से प्रयागराज के बीच कई ट्रेनें चलती हैं। इन दोनों शहरों के बीच प्रतिदिन लगभग 02 ट्रेन चलतीं हैं एवं साप्ताहिक आधार पर लगभग 07 ट्रेन संचालित होती है। जिसके माध्यम से आप यात्रा कर सकते है।
लखनऊ से प्रयागराज के बीच सबसे पहली ट्रेन हरिद्वार जंक्शन प्रयारगराज जंक्शन एक्सप्रेस (14116) यह ट्रेन लखनऊ से 01 बजकर 25 मिनट पर निकलती हैं और प्रयागराज 02 बजकर 40 मिनट पर प्रयागराज पहुचती है। लखनऊ से प्रयागराज के बीच सबसे तेज ट्रेन लखनऊ एनआर विंध्याचल इंटरसिटी (14210) है। इस ट्रेन को प्रयागराज पहुँचने में कुल समय 04 घंटे और 15 मिनट का समय लगता है।
Lucknow to Prayagraj Distance By Flight
लखनऊ से प्रयागराज तक यात्रा फ्लाइट (हवाई जहाज) से करने के बारे में सोच रहें हैं, तो इन दोनों शहरों के बीच कोई सीधी उड़ान की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे आप सीधी उड़ान भर सके। हॉलाकी कई एयरलाइन्स हैं जो इन दोनों शहरों के बीच चलती है, लेकिन इसमें समय अधिक लगता है क्योंकि कुछ समय के लिए रुकती है। इसमें कुल समय लगभग 05 से 07 घंटे का समय लगता है। अधिक जानकारी के लिए आप IXGO के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
प्रयागराज के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ किल्क करें……