Ram Mandir Darshan Kaise Kare

प्रिय आगन्तुकों आपको Ram Mandir Darshan Kaise Kare की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है। समय निकाल कर पूरी जानकारी पढ़ें।

राम मन्दिर दर्शन कैसे करे (Ram Mandir Darshan Kaise Kare)

यदि आप भी अयोध्या राम लला के दर्शन (Ram Mandir Darshan Kaise Kare) करने के विषय में सोच रहें हैं , तो कुछ विषेश बातें जानना अत्यधिक आवश्यक हैं , जैसे अयोध्या जानें के विषय में ,कहाँ ठहर सकते है, राम लला मन्दिर का द्वार कब खुलता है, आरती का समय कब- से शुरू होता है, अयोध्या का प्रमुख तीर्थ स्थल, रामलला के दर्शन करने का नियम ,आस – पास के तीर्थ स्थलों के विषय में आदि के बारें में संपूर्ण परिचय में जानकारी मिलेगी।

  Where is Ayodhya- अयोध्या कहाँ है 

इण्डिया ( India ) का एक प्रसिध्द राज्य उत्तर प्रदेश का एक जिला ,जो कि सरयू नदी के तट (किनारे) पर बसा हुआ है। यह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 135 किलोमीटर और देश की राजधानी दिल्ली से करीब 670 किलोमीटर दूर है। यह चार (4) जिलों सुल्तानपुर, बस्ती, बाराबंकी और गोंडा से घिरा हुआ है।

अयोध्या रामलला के मन्दिर का प्राण प्रठिष्ठा, देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के हाथों से करने के बाद भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए अत्यधिक उत्साहित है। और अब दर्शन कर सकते है, इसलिए दिन- प्रति दिन हजारों – लाखों की भीड़ बड़ती जा रही है।

राम मंदिर में प्रवेश (Entry in Ram Mandir)

 राम लला मंदिर के दर्शन के दौरान कम से कम पांच (5) चौकियां हैं, जहां आपको सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ाता है। राम लला मंदिर में दर्शन के हेतु सिंह द्वार से प्रवेश करना होगा,  जिसमें 32 सीड़ीयाँ पैदल चढ़कर जाना होगा , विकलांग और वृध्द व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध है।

आरती में शमलित होने के लिए राम लला जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की तरफ से पारी दिए जा रहें हैं, जो कि निशुल्क होगा। पास के लिए आईडी प्रुफ ( आधार कार्ड ,पैन कार्ड) देना अनिवार्य है। पास के जरिए ही आरती में शामिल हो सकते है। बिना पास के आप आरती में शामिल नहीं हो सकते है।

राम लला मन्दिर आरती का समय

  • प्रातः साढ़े चार बजे से मंगला आरती
  • प्रातः साढ़े छः से सात बजे तक श्रृंगार आरती
  • दोपहर साढ़े ग्यारह से बजे भोग आरती
  • दोपहर दो बजे से मध्याह् आरती
  • शाम साढ़े छः बजे से संध्या आरती
Ram mandir darshan kaise kare in Ayodhya
Ram mandir darshan kaise kare file photo

मंदिर के अन्दर क्या क्या ले जा सकते है?

राम लला का दर्शन करते समय आप सिर्फ पैसे और चश्मा ही ले जा सकते है।
  • राम लला Temple के अंदर क्या ले जा ना वर्जित हैं?

राम लला के दर्शन करते समय फोन, चार्जर , घड़ी, वॉलेट या बटुआ (पर्स) चाबी, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि ले जाने का वर्जित है। इन्हें आप परिसर में बना निशुल्क लॉकर में रख सकते हैं। राम लला को चढ़ावे के लिए नारियल, फुल, माला , श्रृगांर का समान आदि भक्तों को ले जाना वर्जित है।

  • राम लला के दर्शन के लिए वीआईपी की क्या व्यवस्था है?

राम लला के दर्शन के लिए कोई वीआईपी दर्शन या विषेश (Special) अधिकारित व्यवस्था, टिकट या शुल्क नहीं हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अभी कोई व्यवस्था नहीं की हैं अभी व्यवस्था तय कर रहा हैं।

 अयोध्या मन्दिर का प्रसाद कहाँ मिलेगा?

राम लला मंदिर में भक्तों को इलायची दाने का प्रसाद  मिलता है । यह चीनी और इलायची को मिलाकर बनाया जाता है । मंदिर परिसर में ही भक्तो को निशुल्क प्रसाद मिलता है ।  प्रसाद वितरण के लिए मशीनों का व्यवस्था किया गया है। मशीनें परिसर में दर्शनार्थियों (भक्त्तो) की वापसी के रास्ते पर स्थापित किया गया हैं। अभी  प्रसाद के लिए कोई भी शुल्क की व्यवस्था नहीं किया गया हैं 

    अयोध्या के अन्य तीर्थ स्थल (स्थान)

  • सरयू नदी
  • हनुमानगढ़ी
  • दशरथ महल
  • कनक भवन
  • नागेश्र्वरनाथ
  • भरत कुण्ड
  • राम लला सदन मंदिर
  • गुपतर घाट
  • अमवा राम मंदिर
  • बाल्मिकी भवन

अयोध्या राम मंदिर ठहरनें का होटल Free

Best Restaurants in Ayodhya (Ram Mandir) 2024

अयोध्या में स्थित  पाचँ प्रमुख मंदिरो का दर्शन कैसे करे?

अयोध्या पहुँच कर सबसे पहले सुबह – सुबह 4.00 बजे उठकर आप चलें जाइए सरयू घाट। वहाँ जाके स्नान कर लिजिए । स्नान करने के बाद आप चलें जाइए हनुमान गढ़ी । हनुमान गढ़ी में हनुमान जी  विराजमान । वहाँ पर आप सुबह जाइए  6.00 बजे से पहले , क्योकि यहाँ पर 6.00 बजे आरती होती है ,ताकिं आप आरती कर सके।

राम मन्दिर कैसे जायें Ram Mandir kaise jaye

हनुमान गढ़ी दर्शन करने के बाद आप चलें जाइए  राम जी के घर राम मंदिर । राम मंदिर दर्शन के बाद आप चलें उसके बगल में है राम के पैड़ी पर नाग देवता का नागेश्र्वर नाथ मंदिर है। वहाँ जाके नागेश्र्वर नाथ जी का दर्शन कर लिजिए । नागेश्र्वर नाथ मंदिर का दर्शन के बाद आप चले जाइए राम के पिता के महल। जिसे दशरथ महल के नाम से जाना जाता है। दशरथ महल दर्शन करने के बाद आप चले जाइए बगल में हैं कनक भवन । कनक भवन का दर्शन कर लिजिएगा । इस भवन की दास्ता भी बहुत बड़ी है।

इस तरह से आप अयोध्या में राम मन्दिर का दर्शान कर सकते हैं।

दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेन्ट जरुर कीजियेगा।