अगर आप अयोध्या राम मंदिर ठहरनें का होटल खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपको मदद करेगा इसको पूरा कम्पलीट पढ़ें
अयोध्या राम मंदिर ठहरनें का होटल
अगर आप भी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करनें के विषय में सोच रहें हैं, तो अयोध्या शहर में स्थित अच्छे होटल में ठहरनें के विषय में भी सोच रहे होगें, जो कम से कम किमत और अच्छी व्यवस्था हो ।
अयोध्या राम मंदिर के पास होटल
अयोध्या में स्थित राम मंदिर उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश के सबसे बड़े तीर्थ स्थलो में से एक है। देश के अलग – अलग राज्यों में रहने वाले बहुत से राम भक्त हर रोज भगवान राम के दर्शन के लिए आते है। ऐसे में कुछ लोग बहुत दूर देश या राज्यों से आते है, उनके लिए अहम (जरूरी) चीज होता है ठहरने का जगह। आज हम आप लोग को बतायेगें अयोध्या में स्थित सबसे सस्ते और सबसे अच्छे होटल के विषय में जहाँ आप ठहर सकते है।
देश के प्रधानमंत्री मानयी नरेन्द्र दास मोदी द्वारा राम मंदिर में प्राण – प्रतिष्ठा करने के बाद भक्त राम लला के दर्शन करने को लेकर बहुत ही उत्साहीत है और अब रामलला का दर्शन करने का पूरा मौका मिलेगा। इसलिए अब हजारों – लाखों भक्त अयोध्या जाने की पूरी तैयारी कर रहें है। भक्तअयोध्या राम मंदिर ठहरनें का होटल भी अभी से तलाश रहे है।
यदी आप भी अयोध्या राम लला के दर्शन के विषय में सोच रहे है, तो इस शहर में मौजूद कुछ सस्ते और अच्छे होटल के बारे में बताने जा रहें , जहाँ आप कम से कम खर्चे में रहकर भगवान रामलला का दर्शन कर लेगें।

अयोध्या में कहाँ पर रूक सकते हैं, जाने होटल की जानकारी
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए आप ने पहले से ट्रेन का आने जाने का टिकट भी पहले से बुक कर लियें होगें । इसी के साथ ही साथ वहां पहुचने से पहले होटल भी बुक कर लें अन्यथा आपको वहाँ पहुचने के बाद परेशानी उठानी पड़ सकती है।
अयोध्या राम मंदिर ठहरनें का होटल जरुर देखें
अयोध्या में फिलहाल रूकने की व्यवस्था कम ही है परन्तु वहां पर ठहरने – रूकने की व्यवस्था दिन – प्रतिदिन लगातार बढ़ रही है। नये – नये होटल खुल रहे है। सरकार (Goverement) भी ठहरने के लिए स्थान बनाने में लगी हुई है। हालांकि वहाँ पर पहले से ही धर्मशालाएं मौजूद है।
जैसे –जैन धर्मशाला , नया घाट श्री बालाजी , दामोदर , श्री शिव मंदिर आदि धर्मशालाएं है।
अयोध्या राम मंदिर के प्रसिद्ध होटल
- श्री राम होटल
- राम निकट दंत धवन कुंड , अयोध्या
- परवेज सूर्या रेस्टरों
- रॉयल हेरीटेज होटल & रेस्टरों
- रामायणम होटल
- होटल राम भूमि अयोध्या
- कनक भवन धर्मशाला
- श्री हरसन कुटीर
- श्री राम जानकी पैलेस
- कृष्णा होटल
- साकेत होटल
- द रामसेतु पैलेस
- होटल कनक कुटीर
- तिरूपति होटल
- होटल रघुन्नदन
- महाराष्ट्र धर्मशाला
- राम श्याम होटल
Best Restaurants in Ayodhya (Ram Mandir) 2024
- Que: अयोध्या में रूम का किराया कितना है?
अयोध्या में रूम का किराया 200 से लेकर के 1500 तक की है।
- अयोध्या में रुकने की व्यवस्था क्या है?
अयोध्या में रूकने के लिए धर्मशाला भी बनाया गया है, जहाँ पर राम भक्त रात के समय वहाँ पर टेन्ट लगाकर विश्राम करते है। और भोजन के लिए भण्डारे की भी व्यवस्था रहता है।
- अयोध्या में कहाँ रुके?
अयोध्या में आप धर्मशाला, गेस्ट हाउस और होटल में रूक (ठहर ) सकते है।
अयोध्या जाने में कितना खर्चा आता है?
अयोध्या राम मंदिर जाने के लिये खर्च के बारे में सोच रहें हैं तो आप मात्र 4000 रुपये में पूरी यात्रा पूरी कर लेगें । जिसमें आप आने – जाने का टिकट का खर्च और ठहरने के लिए धर्मशाला या होटल का खर्च और खाने – पीने का खर्च भी है , इतने रूपयों में आप अयोध्या के सभी मंदिरो का दर्शन कर सकते है।
- अयोध्या में क्या – क्या निशुल्क व्यवस्था है ?
अयोध्य़ा में ठहरने, विश्राम के लिए धर्मशाला और भोजन करने के लिए भण्डारा की व्यवस्था आदि का निशुल्क व्यवस्था की गई है। जिससे भक्तो को ठहरने में कोई कठिनाई ना हो ।
- अयोध्या धर्मशाला प्राइस लिस्ट
अयोध्या में 100 रूपयों से लेकर 1000 रूपयों तक की ठहरन- रूकने के लिए धर्मशाला उपल्बध है । आपको ऐ. सी. और बिना ऐ. सी. दोनों में उपलब्ध है।
इस पोस्ट में अयोध्या राम मंदिर ठहरनें का होटल के बारें में जानकारी दिया गया। आपको कैसा लगा?
यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तो के साथ शेयर करे और सोसल मीडीया पर शेयर करे।
इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें ………..। और हमें अपना विचार कमेंन्ट बॉक्स में जरूर भेजें।
3 thoughts on “अयोध्या राम मंदिर ठहरनें का होटल Free”